Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Custom Header

{fbt_classic_header}
latest

48वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग चैम्पियनशिप में दीप्ति सिंह ने जीते दो स्वर्ण पदक

जयपुर, राजस्थान। 48वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन जयपुर, राजस्थान में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सहित ...

जयपुर, राजस्थान।

48वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन जयपुर, राजस्थान में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभाशाली शूटरों ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एवं केन्द्रीय मंत्री कर्नल राजयवर्धन सिंह राठौर रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए।

इस प्रतियोगिता में समाजसेवी विक्रांत सिंह गौतम की सुपुत्री एवं श्रीमती सावित्री गौतम (बोर्ड मेंबर, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स फाउंडेशन) की बेटी दीप्ति सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देते हुए ट्रैप एवं डबल ट्रैप दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक (डबल गोल्ड) जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

दीप्ति सिंह की इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले एवं प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता ने प्रदेश के युवाओं और विशेषकर बेटियों को यह संदेश दिया है कि कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुशासन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

मुख्य अतिथि कर्नल राठौर ने दीप्ति सिंह सहित सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत की नई खेल प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम ऊँचा करने में सक्षम हैं और ऐसे प्रयासों से खेलों का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।