गढ़मुक्तेश्वर की धरती पर खेल प्रतिभाओं का मान बढ़ाते हुए निकिता यादव ने इंडोनेशिया, जकार्ता में आयोजित Asian Cadet Judo Championship में शा...
इस अवसर पर क्षेत्र की कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित रहीं। गढ़ विधानसभा से माननीय श्री हरेंद्र तेवतिया जी, हापुड़ जिला जूडो एसोसिएशन से श्री गुलशन त्यागी जी, देव स्पोर्ट्स अकैडमी से श्री राजेन्द्र चौधरी जी, राष्ट्रीय कवि एवं शिक्षक श्री राजकुमार हिन्दुस्तानी जी, ग्राम प्रधान करीमपुर श्री बिजेंद्र सिंह जी, जी.ई.सी. इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमति शैलजा कुमारी जी, सहित गौतमबुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, हापुड़ व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने निकिता यादव को फूलमालाओं, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि निकिता जैसी प्रतिभाएं न केवल अपने परिवार व क्षेत्र का गौरव हैं, बल्कि देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।
निकिता यादव की इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है और स्थानीय जूडो प्रेमियों व खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।